No Law College No Recruitment of Librarian Since 2008 Kanhaiya Kumar Said in Madhubani ANN
Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा मंगलवार (25 मार्च, 2025) को बिहार के मधुबनी पहुंची. शहर के निधि चौक से पदयात्रा की शुरुआत हुई और विभिन्न मार्गों और चौराहों से होते हुए मस्जिद चौक पर जाकर यह समाप्त हुई. पदयात्रा के बाद कन्हैया कुमार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य पलायन रोकने, रोजगार सहित अन्य समस्याओं को रखने का एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है.
‘सरकार समस्याओं का समाधान करने में विफल’
मधुबनी की मिथिला वाटिका में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार पलायन रोकने, बेरोजगारी दूर करने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हुई है. सरकार बनने से पहले बीजेपी ने कहा था सरकार बनने के बाद हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी, लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली. किसानों की आमदनी भी बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन आमदनी तो दूर, उन्हें देशद्रोही तक कहा जाने लगा.
‘महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने की बातें झूठी’
कन्हैया कुमार ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने की भी बातें झूठी साबित हुई हैं. महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को टिकट देकर मंत्री बनाया जाता है. महंगाई बढ़ रही है. उल्टे सरकार के प्रवक्ता कह रहे हैं दरभंगा से लोग प्लेन का 10 हजार का टिकट कटा कर दिल्ली पहुंच रहे हैं. महंगाई को यह लोग उन्नति से जोड़कर देखते हैं. महंगाई के चलते कितने लोगों की पढ़ाई छूट गई, लोग दवा के लिए परेशान हैं, किसी न किसी समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
‘लॉ की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है’
उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इतने बड़े जिले में लॉ कॉलेज भी नहीं है. छात्रों को लॉ की पढ़ाई के लिए पटना या बिहार से बाहर जाना पड़ता है. 2008 से अब तक यहां लाइब्रेरियन की बहाली भी नहीं हुई है सरकार की यह विफलता है. सरकार इसे छुपाने के लिए राजनीति कर रही है.
‘जाति-धर्म के नाम पर लड़ा रही सरकार’
कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रही है. चीनी मिल बंद है. लोग पलायन कर रहे हैं. कोई पलायन रोकने या बेरोजगार को नौकरी देने की बात नहीं कर रहा हैं. पदयात्रा में थाली पीटने वाले लोग सेना बहाली में वंचित रहे हैं. ऐसे लोगों को सेना की परीक्षा पास करने के बावजूद बहाल नहीं किया गया. यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ कन्हैया कुमार को देखने उमड़ी.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े आठ नक्सली, भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बरामद