News

No Confidence Motion Amit Shah Dig Adhir Ranjan Chowdhury In Parliament Monsoon Session


Amit Shah On Adhir Ranjan Chowdhury: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसा. उन्होंने बुधवार (9 अगस्त) को कहा कि हमारे समय में इनको टाइम दे दीजिए क्योंकि ये बार-बार टोक रहे हैं. 

अमित शाह ने कहा, ”मेरा आपसे (लोकसभा स्पीकर) एक निवेदन है. मैं मानता हूं कि इसका संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी विरोध नहीं करेंगे. कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को टाइम नहीं दिया है तो हमारे समय में से इन्हें आधा घंटा दे दीजिए. ये बीच में इसलिए खड़े होते क्योंकि इनकी पार्टी ने इन्हें समय नहीं दिया.” उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव की काउंटिंग में पता चल जाएगा. दादा (अधीर रंजन चौधरी)  फोन करना मुझे.

अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने बीजेपी क्विट इंडिया के नारे लगाए. इस पर शाह ने कहा कि भाई अभी भी सत्यता स्वीकार करो, नहीं तो जो है उसके भी आधे हो जाओगे.

राहुल गांधी पर क्या कहा?
अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ”इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे. उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया.”

अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे. लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए. 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा. 

मणिपुर हिंसा पर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा, ”मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि वहां हिंसा का तांडव हो रहा है. इसका कोई भी समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि ये शर्मनाक है, लेकिन इस पर राजनीति करना इससे भी ज्यादा शर्मनाक है.”

ये भी पढ़ें- अमित शाह का लोकसभा से बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, ’13 बार लॉन्चिंग हुई, लेकिन…’, सुनाई कलावती की कहानी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *