Nitish Rana IPL 2023 fine: नीतीश राणा पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, दूसरी बार KKR के कप्तान ने की ये हरकत – Nitish Rana IPL 2023 24 lakh fine KKR slow over rate Vs csk indian premier league 2023 Tspo
आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम मैच चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में जीत गई.
हालांकि, स्लोओवर रेट की वजह से नीतीश राणा पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा. नीतीश ने इस आईपीएल सीजन में दूसरी बार यह अपराध किया, इस कारण उन पर ‘आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट’ की वजह से यह जुर्माना लगा. पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 मई को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में भी केकेआर के कप्तान नीतीश तय समय में ओवर्स नहीं फेंक पाए थे.
नीतीश के अलावा टीम की प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट प्लेयर पर 6 लाख या 25% मैच फीस, जो भी कम होगा.वह लगाया गया है. इस बारे में आईपीएल की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है.
कई कैप्टन आ चुके हैं स्लोओवर रेट के लपेटे में
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. 23 अप्रैल को आईपीएल में RCB ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से संबंधित गलती की. इस वजह से RCB के कप्तान विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा.
वहीं RCB की प्लेइंग 11 में शामिल बाकी प्लेयर्स और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट पर भी जुर्माना लगा था. उन पर 6 लाख रुपए या 25 फीसदी मैच फीस में जो भी कम था, वह देना पड़ा. इसके अलावा स्लोओवर रेट से संबंधित आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर भी 12-12 लाख रुपए की फटका लग चुका है.
स्लोओवर रेट पर क्या एक्शन होता है?
आईपीएल का लक्ष्य है कि हर मैच तीन घंटे 20 मिनट में खत्म हो जाए. पर, आईपीएल के कई मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. अगर स्लो ओवर रेट कोई टीम का कप्तान पहली बार करता है, तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है. वहीं स्लोओवर रेट अगर कोई कप्तान दोबारा रिपीट करता है तो पूरी टीम पर जुर्माना लगता है.