Fashion

Nitish Kumar Statement Regarding PM Narendra Modi Revenue Department Transfer Case RJD And Congress


पटना: राजस्व विभाग (Bihar Revenue Department) में ट्रांसफर पोस्टिंग को निरस्त करने का मामला चर्चा में है. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी मंत्री आलोक मेहता (Alok Mehta) के विभाग में हुए तबादले को निरस्त कर दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि  सूचना आया कि अनावश्यक रूप से कई लोगों का ट्रांसफर कर दिया गया है. डिपार्टमेंट ने मिली शिकायत पर जांच किया है. सबकुछ देख लिया है. इस लिस्ट को फ्रेश किया जाएगा. आज इसमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस को बोलने की जरूरत नहीं है. हर पार्टी के लोगों ने बताया आरजेडी के लोगों ने इससे से संबंधित सूचना दी थी.

ये भी पढे़ं: ABP Cvoter Survey: कर्नाटक में हुई बैठक के बाद क्‍या CM नी‍तीश को पहले जैसा‍ मिल रहा सम्‍मान या लग रहा झटका, ABP सर्वे में हुआ खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *