Nitish Kumar New JDU Chief Congress Reaction Akhilesh Prasad Singh On INDI Alliance Lok Sabha Election 2024 | Bihar Politics: नीतीश कुमार के JDU सुप्रीमो बनने पर आया कांग्रेस का रिएक्शन, प्रदेश अध्यक्ष बोले
JDU President Nitish Kumar: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी चीफ की कमान अपने हाथों में ली है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी नीतीश कुमार के पार्टी सुप्रीमो बनने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इस फैसले से पार्टी और बिहार के लोग खुश है.
‘इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा’
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली में पार्टी नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के लिए पहुंचे थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को जेडीयू अध्यक्ष बनाए जाने प्रतिक्रिया दी. वहीं उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा और बीजेपी को हराएगा.
#WATCH | Delhi: After a meeting of the Congress National Alliance Committee at the residence of party leader Mukul Wasnik, Bihar Congress president Akhilesh Prasad Singh says, “It is a good thing that (Bihar CM) Nitish Kumar has been elected as the national president of their… pic.twitter.com/3DteUTHRiW
— ANI (@ANI) December 29, 2023
‘बिहार में पलट सकता है खेल’
वहीं राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही दावा किया था कि ललन सिंह इस्तीफा देने वाले हैं. वहीं अब दूसरा दावा करता हूं कि बिहार में खेल पलट सकता है. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव से मिलकर ललन सिंह जेडीयू को तोड़ने में लगे थे इसलिए उन्हें पद से हटाया गया है. उन्होंने जेडीयू में टूट का दावा किया. वहीं उन्होंने ललन सिंह के हटने को बीजेपी का खेल बताने वालों के लिए कहा गया कि अब उन्हें मुंह छुपाना पड़ेगा.
‘जेडीयू में दो गुट बनने का दावा’
वहीं सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार को बीजेपी मुक्त करने वाले के दावे करने वाले को पार्टी ने खुद ही मुक्त कर दिया. उन्होंने जेडीयू के अंदर दो गुट बनने का दावा किया. जिसमें से एक खेमा लालू समर्थक है.
यह भी पढ़ें: Lalan Singh Resigned: अध्यक्ष पद से हटने के बाद ललन सिंह की पहली प्रतिक्रिया, नीतीश कुमार के लिए दिल से कही ये बात