Nitish Kumar inspected the Bihta-Danapur elevated road Bihar SDRF building
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (24 नवंबर) निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क तथा राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें, इससे लोगों का आवागमन और सुलभ होगा साथ ही उनके समय की भी बचत होगी. इस पथ को दानापुर स्टेशन के पास के आर.ओ.बी से जोड़ा जाएगा. इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट जाना सुगम हो जाएगा.
सीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री बिहटा के दिलावरपुर में बनाए जा रहे राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय के भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय परिसर में बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तर्ज पर वर्ष 2010 में राज्य आपदा मोचन बल का गठन किया गया. पहले राज्य आपदा मोचन बल के जवानों को प्रशिक्षण केंद्र के अभाव में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था.
सीएम ने आगे कहा कि अब इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य आपदा मोचन बल के लिए स्थायी संरचना निर्माण किया जा रहा है. जवानों एवं अधिकारियों के रहने सहित अन्य सुविधाओं की यहां व्यवस्था की जा रही है ताकि जवानों को सभी कार्यों के निष्पादन में सहूलियत हो सके.
बिहटा दानापुर एलिवेटेड सड़क को लेकर सीएम ने दी जानकारी
वहीं, निर्माणाधीन बिहटा दानापुर एलिवेटेड सड़क के निरीक्षण को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस पथ की कुल लंबाई 25.081 कि.मी है. यह पटना-बक्सर 4 लेन सड़क का हिस्सा है. इस पथ में चार बाईपास का निर्माण भी हो रहा है. पहला बाईपास नेऊरागंज के पास 1.20 किमी का, दूसरा पैनाल के पास 1.75 कि.मी का, तीसरा कन्हौली के पास 1.70 कि०मी० का, चौथा विशुनपुरा के पास 0.600 कि०मी० का है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरा में जेडीयू की मीटिंग में कार्यकर्ता भड़के, अशोक चौधरी बोले- ‘जब आप एक दो लोगों…’