Nitish Kumar inspected multi level parking and subway near Patna station to ease traffic jam
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (18 अगस्त) पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल हब एवं भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें. मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर सोलर प्लेट भी लगाएं ताकि यहां की बिजली की आवश्यकता को पूर्ण किया जा सके.
नीतीश कुमार ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इस सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसके कारण रोड क्रॉस करना कठिन होता है. साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इस कारण सब-वे की परिकल्पना की गई. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करते हुए जल्द पूरा करें ताकि यात्रियों को आवागमन में सहूलित हो और जाम की परेशानी से उन्हें निजात मिले.
बन रहा है मल्टीलेवल पार्किंग
वहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग में 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है. इस पार्किंग का सीधा सम्पर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बने हुए पार्किंग एवं पटना रेलवे जंक्शन से सब-वे के माध्यम से होगा. लोगों को गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसके बन जाने से पटना जंक्शन के आस-पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. लोगों को हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी.
पटना जंक्शन पर सब-वे से लोगों को मिलेगी मदद
पटना जंक्शन के निर्माणाधीन सब-वे का उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलंबर के समीप मल्टीलेवल पार्किंग (हब) का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र है. यहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था है, जहां से पटना रेलवे स्टेशन तथा महावीर मंदिर, बुद्धा पार्क को जोड़ने हेतु सब-वे का निर्माण किया गया है. इसमें 03 जगहों- मल्टीलेवल पार्किंग के निकट, बुद्धा स्मृति पार्क तथा पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल से प्रवेश/निकास की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें: ‘कोठे पर जाकर…’, BJP का प्रशांत किशोर पर निशाना! दिलीप जायसवाल ये क्या बोल गए?