Fashion

Nitish Kumar Government Big Announcement Atal Bihari Vajpayee Tribute Will be Held As State Function


Bihar News: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज (16 अगस्त) पुण्यतिथि है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर सहित बीजेपी के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़ा ऐलान किया है. कहा गया है कि अटल बिहार वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा अब राजकीय समारोह के तौर पर होगी. 

इस मौके पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “अटल जी के इस समारोह को राजकीय समारोह का दर्जा दिया गया है. अब प्रत्येक वर्ष इसे धूमधाम से मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का अटल जी के साथ बहुत ही अनन्य रिश्ता रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आपस में बहुत ही ज्यादा नजदीक भी थे. नीतीश कुमार ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनका नमन किया. राजकीय दर्जा के लिए आज सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी है.”

क्या बोले बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद?

पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मेरा परम सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुझे भी उनके मंत्रिपरिषद में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला था. अटल जी हम सबों के अभिभावक थे. देश के महान नेता थे. नीतीश कुमार जी का अभिनंदन कि आज उनकी पुण्यतिथि पर एक राजकीय कार्यक्रम की घोषणा की गई है. तो अब उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पर राजकीय समारोह होगा. यह बहुत ही गर्व और गौरव की बात है. बिहार सरकार का अभिनंदन. हम सभी बहुत उत्साहित हैं. उस महान पुण्य आत्मा अटल जी को बहुत प्रणाम.”

इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत तमाम नेता उपस्थित रहे. सबने अटल बिहार वाजपेयी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- Patna News: कोलकाता की घटना पर पटना में जबरदस्त बवाल, एम्स में OPD सेवा ठप, डॉक्टरों ने की बड़ी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *