Nitish Kumar Forget About Home Ministry Department In Janta Darbar BJP Nikhil Anand Raised Questions
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सोमवार (4 सितंबर) को जनता दरबार (Janta Darbar) में 51 लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रदेश के कई जिलों से लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान ऐसा भी नजारा दिखा जिसको लेकर बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए तंज कसते हुए कई बातें कह दी.
पहले जानिए जनता दरबार में क्या हुआ?
जनता दरबार में एक व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचा और सीएम नीतीश कुमार के सामने बैठकर उसने अपनी पूरी बात बताई. उसने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. फरियादी की बात सुनकर पास में खड़े अधिकारी को सीएम ने कह दिया फोन लगाओ. इस पर सीएम के पास में खड़े अधिकारी ने कहा कि किसे? गृह सचिव को? इस पर नीतीश कुमार ने कह दिया मंत्री जी. इसके बाद थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूजन होने लगा.
नीचे लिंक पर क्लिक कर पूरा वीडियो देखें
जनता दरबार में हुई इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- “इंजीनियर सीएम भूल गए कि वे गृहमंत्री भी हैं! बिहार में शासन व्यवस्था की यह कॉमेडी या त्रासदी, क्या है? सीएम पूरी तरह से आउट ऑफ फोकस हैं, उनमें भूलने की बीमारी या डिमेंशिया जैसे लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे में 5 विभाग वाले स्कूली शिक्षा प्राप्त डिप्टी सीएम की स्थिति समझ सकते हैं!!”
इन विभागों की शिकायतों को सीएम ने सुना
बता दें कि आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान गृह विभाग, एवं भूतत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई. कुल 51 लोगों की शिकायतों को सुना गया है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर मचे घमासान के बीच क्या कहते हैं PK? जानिए ये सही है या गलत