News

Nitish Kumar Decline Alliance INDIA Convenor Post Because Of Sonia Gandhi


I.N.D.I.A Convenor: लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सीट शेयरिंग और संयोजक चुनने सहित कई सवाल हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की शनिवार (13 नवंबर) को हुई ऑनलाइन बैठक में संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सुझाया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 

विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने बताया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मना करते हुए कहा कि संयोजक नियुक्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें पार्टी प्रमुखों की एक टीम बनाई जानी चाहिए. इस बीच सूत्रों ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर बड़ा दावा किया. 

सोनिया गांधी ने क्या कहा?
सूत्रों ने बताया कि बैठक में जब नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया और बैठक में मौजूद अन्य पार्टियों के सभी सदस्यों ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम की घोषणा संयोजक पद के लिए कर दी जाए. तब बैठक में ऑनलाइन मौजूद सोनिया गांधी ने कहा कि हमें कोई भी घोषणा करने से पहले दो अहम सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव को सूचना दे दी जाए और उन्हें भी बता दिया जाए.

सूत्रों ने आगे कहा कि सोनिया गांधी की यह बात नीतीश कुमार को खटकी. बैठक में मौजूद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आपत्ति जताई. ये कोई बात नहीं हुई. पहले से जब सब कुछ तय था. सबकी सहमति हो गई है. ऐसे में ऐलान नहीं करना ठीक नहीं होगा. इसको लेकर हमारे नेता नीतीश कुमार की सहमति नहीं है. 

इसके बाद चर्चा आगे बढ़ी कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी को फोन कर कौन बताए? इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी फोन कर बता सकते हैं? तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों ने सभी से चर्चा की होगी, सब को बताया होगा. अगर चाहते हैं तो मैं फोन कर लूंगा, लेकिन ममता बनर्जी नीतीश कुमार के नाम पर राजी नहीं हैं. 

सूत्रों ने बताया कि इसपर नीतीश कुमार बिफर गए और कहा कि मैंने संयोजक के लिए आवेदन नहीं दिया था. आप अपनी पार्टी से संयोजक या अध्यक्ष बना लीजिए.

जेडीयू ने क्या कहा?
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने संयोजक पद के लिए मना करते हुए कहा कि इस बात पर जोर दिया कि सीट बंटवारे और प्रचार रणनीति से संबंधित मुद्दों को गठबंधन के भीतर हल किया जाना चाहिए. इस संबंध में समितियां बनाई जानी चाहिए.

क्या फैसले हुए
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को सर्वसम्मति बन गयी. 

ये भी पढ़ें- ABP CVoter Survey: ‘इंडिया’ अगर मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाता तो क्या फायदा होता? सर्वे में हुआ ये खुलासा

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *