Nitin Gadkari Appreciates CM Shivraj Singh Chouhan During BJP Jan Ashirwad Yatra MP Elections 2023 ANN | MP News: नितिन गडकरी ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कहा
MP Elections: मध्य प्रदेश के खंडवा से आज बीजेपी की इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा को केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश का अब लगातार विकास हो रहा है. मध्य प्रदेश का नाम अब ‘बीमारू राज्य’ से बदलकर देश के एक विकसित ग्रोथ इंजन और विकास के पावर स्टेशन के रूप में हो गया है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी खंडवा पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और पार्टी अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे. नितिन गडकरी सबसे पहले निमाड़ के संत दादाजी धूनी वाले के मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर संत दादा जी का आशीर्वाद लिया उसके बाद वे सीधा सभा स्थल पर पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही उनका उद्बोधन समाप्त होगा. वैसे ही तेज बारिश होगी और जैसे ही उन्होंने अपना भाषण समाप्त किया बारिश की शुरुआत हो गई. गिरती बारिश के बिच उन्होंने जन आशीर्वाद के रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज सबसे पहले हमारे लोकप्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा कि देश के इतिहास में अगर कृषि क्षेत्र में पिछले 7 साल से सात बार प्रथम क्रमांक अगर किसी को मिला है तो सीएम शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को मिला है. सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है, उत्पादन बढ़ा है, जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने हैं. एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्यों में की जाती थी. आज मध्य प्रदेश की एक विकसित राज्यों में चर्चा होती है. मध्य प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है. बीमारू राज्य का नाम बदलकर देश का एक विकसित ग्रोथ इंजन, विकास का पावर स्टेशन. अगर मध्य प्रदेश हुआ है तो इसका श्रेय किसी व्यक्ति को है, तो हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को है. अभी तक जो विकास हुआ वो तो ट्रेलर था. सही फ़िल्म शुरू होना बाकी है.
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान न करे फसल ख़राब हो, लेकिन आफत आ ही जाए तो चिंता मत करना, शिवराज सिंह चौहान जिन्दा है. संकट के पार निकल के ले जाऊंगा. संकट आ जाए तो घबराना मत संकट के पार पीएम मोदी के आशीर्वाद से निकाल कर ले जाऊंगा.
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ कांग्रेस ने गठबंधन बनाया, जो कहते हैं कि सनातन धर्म को हम खत्म कर देंगे. अरे, राहुल और सोनिया गांधी ये दुनिया नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्या दिया? कमलनाथ ने तो प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी वापस लौटा दिए थे. मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जिनके नाम छूट गए आचार संहिता से पहले सर्वे कराकर उनके मकान बीजेपी सरकार बनवाएगी.
यह भी पढ़ें: Solar City: देश की पहली सोलर सिटी बनी सांची, CM शिवराज बोले- ‘पर्यावरण बचाना जरूरी है’