Nita Ambani Will Participate In Harvard University Annual India Conference To Showcase India Contribution To The World
Harvard University Annual India Conference: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगी. यूनिवर्सिटी में होने वाले वार्षिक भारत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण मिला है. इस मौके पर वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ बातचीत करेंगी. इस दौरान वे भारत की कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगी और बताएंगी कि आधुनिक दुनिया में भारत को किस तरह से स्थापित करने में वे एक मजबूत भूमिका निभा सकती हैं.
यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा और इसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. इस साल के सम्मेलन की थीम भारत से विश्व तक है, जिसका उद्देश्य एक वैश्विक योगदानकर्ता के रूप में भारत की यात्रा का जश्न मनाना और यह पता लगाना है कि कैसे भारतीय नवाचार, विचार और आवाज दुनिया भर में साझा शांति और समृद्धि के लिए मार्ग तैयार कर रहे हैं.
नीता अंबानी ने दुनिया को दिखाई भारत की ताकत
नीता अंबानी दुनिया में भारत की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक के रूप में उभरी हैं. उन्होंने कला, शिल्प, संस्कृति, खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत की सॉफ्ट पावर को दुनिया के सामने लाने और भारत की सर्वश्रेष्ठ चीजों को दुनिया के सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने एक ऐसे भारत को पेश करने में मदद की है जो न केवल अपनी आधुनिकता और विकास के साथ बल्कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के केंद्रीय संदेश के साथ गहरे मूल्यों और परंपराओं में भी बंधा हुआ है.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस सम्मेलन में दुनिया को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत के विशिष्ट दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी. इसमें प्रौद्योगिकी, जलवायु कार्रवाई, आर्थिक विकास, लोकतंत्र, कूटनीति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं. इन चर्चा के जरिए सम्मेलन का उद्देश्य भारत की यात्रा से मिली अनूठी सीखों को उजागर करना है, जो इसकी सीमाओं के पार भी गूंजती हैं.
इस सम्मेलन का आयोजन पिछले 22 सालों से किया जा रहा है. जहां हार्वर्ड छात्र व्यापार, अर्थशास्त्र, शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञों की मेजबानी करने के लिए एकजुट होते हैं.