News

Nishikant Dubey said in Lok Sabha that Priyanka Gandhi attended ambani wedding Congress NCP Supriya Sule says lie


Nishikant Dubey: लोकसभा में मंगलवार (06 अगस्त) को बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के बयान पर जमकर बवाल हुआ. निशिकांत दुबे ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में जाने की बात कही. इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि ये झूठ है. 

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे लोकसभा में मंगलवार (06 अगस्त) को अंबानी-अडानी मुद्दे पर विपक्ष को घेर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर बयान दे दिया. निशिकांत दुबे के बयान पर एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले भी काफी भड़की हुई दिखाई दीैं और उन्होंने बीजेपी सरकार पर वार किया

क्या बोले निशिकांत दुबे? 

निशिकांत दुबे ने कहा, ‘आप क्या चाहते हो कि चंदा भी खाओ और उनकी शादी में भी जाओ. उसके बाद उन्हें गाली देते रहो क्योंकि वो डिफेंड करने वाले नहीं है. इस देश का कौनसा राजनेता है जो अंबानी की शादी में नहीं गया, कौन ऐसा आदमी है. इनकी पार्टी की जो महासचिव हैं प्रियंका गांधी, क्या वो शादी में नहीं गई?’

उन्होंने कहा, ‘आप महासचिव कहिए या कहिए कि तोते की बहन शादी में गई. इतना मान लीजिए.’ निशिकांत दुबे के बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ते देख सभापति को निशिकांत दुबे को फाइनेंस बिल पर बोलने को कहा. 

क्या बोले विपक्षी नेता?

कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये जब भी बोलते हैं तो संसद में झूठ ही बोलते हैं. अभी इन्होंने प्रियंका गांधी के अंबानी की शादी में जाने की बात कही जो पूरी तरह से गलत और झूठ है.’ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वो बोले कि आप संसद में इन्हें गलत बात बोलने की अनुमति मत दीजिए. 

क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले ने निशिकांत दुबे की बात का विरोध किया. उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गांधी इस सदन का हिस्सा नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर भी किसी को एक महिला के बारे में झूठ नहीं बोलना चाहिए लेकिन इन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लिया जो इस लोकसभा नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘वैसे तो प्रियंका गांधी शादी में शामिल नहीं हुई और अगर वो हो भी गई होतीं तो इसमें कुछ गलत नही है, कोई चोरी नहीं की. जिस शादी में प्रधानमंत्री जा सकते हैं, उस शादी में किसी और के जाने से क्या दिक्कत हो सकती है. बीजेपी को इस मुद्दे पर झूठ नहीं फैलाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: काले धन पर 9 सालों में सरकार ने की क्या कार्रवाई? संसद में इस सवाल पर केंद्र ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *