nishikant dubey claim jharkhand CM Hemant Soren not to meet governor tommorrow JMM leader likely to present before ED | ‘राज्यपाल से नहीं मिलेंगे हेमंत सोरेन’, निशिकांत दुबे का दावा
Nishikant Dubey On Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस के बाद गायब हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे. इस बीच मंगलवार (30 जनवरी) को झारखंड विधायक दल की बैठक हुई. इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि बैठक में पार्टी के केवल 35 विधायक ही शामिल हुए.
दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “झारखंड में कल्पना सोरेन के नाम पर विधायक दल की बैठक में सहमति नहीं बन पाई. सीता सोरेन और बसंत सोरेन इसके विरोध में उतरे.”
‘राज्यपाल से नहीं मिलेंगे हेमंत सोरेन’
उन्होंने दावा किया कि बैठक में कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुंचे. इस दौरान विधायकों ने सादे कागज पर साइन किए. दुबे ने यह भी कहा कि कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. वह शायद ईडी की पूछताछ में शामिल हों?
‘कल्पना सोरेन को सीएम मानने से किया इनकार’
इससे पहले बीजेपी नेता ने कहा था कि विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है. दोनों विधायक रांची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं.
झारखंड में कल्पना सोरेन जी के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई । सीता सोरेन जी व बसंत सोरेन जी विरोध में उतरे । कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुँचे । सादे काग़ज़ पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया । कल मुख्यमंत्री हेमंत जी का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है ।…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024
इतना ही नहीं दुबे ने आगे कहा कि बेटा चाहे लाख अलग हो, लेकिन उसके कुछ गुण बाप से जरूर मिलते हैं, वीर शिबू सोरेन केंद्रीय मंत्री रहते 21 दिन गायब हो गए थे. आज उनका बेटा झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिन से गायब.
जमीन और खनन घोटाला में जांच कर रही है ईडी
बता दें कि हेमंत सोरेन सोमवार (29 जनवरी) को ‘लापता’ हो गए थे. ईडी की टीम उन्हें तलाशते हुए दिल्ली तक पहुंची, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका था. ईडी जिस मामले में हेमंत सोरेन पर कार्रवाई कर रही है, वह जमीन और खनन घोटाला से जुड़ा है.