Nirmala Sitharaman said She have no money to contest Lok Sabha elections 2024
Nirmala Sitharaman on Lok Sabha Elections 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (27 मार्च) को कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी उस तरह का धन नहीं हैं.
‘मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए धन नहीं’
वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था. बीजेपी नेता सीतारमण ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में कहा, ‘‘एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद, मैंने जवाब दिया… नहीं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं. मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु में जीतने लायक विभिन्न मानदंडों का भी सवाल है… आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं.’’
उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया…इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.’ जब उनसे सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है.
उन्होंने कहा, “मेरा वेतन, मेरी आमदनी, मेरी बचत मेरी है, न कि भारत की संचित निधि.’ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के कई सदस्यों को मैदान में उतारा है जिनमें पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, मनसुख मांडविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वह विभिन्न उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भी भाग लूंगी. मैं प्रचार अभियान में शामिल रहूंगी.’’
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कश्मीरी एक्टिविस्ट ने UN में पाकिस्तान को लताड़ा, आतंकवाद को लेकर कई एजेंटों को किया बेनकाब