News

Nikki Haley To Suspend Her US Presidential After Donald Trump Win Super Tuesday Debate Report – सुपर ट्यूसडे में ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली : रिपोर्ट


सुपर ट्यूसडे में ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली : रिपोर्ट

नई दिल्‍ली :

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में सुपर ट्यूसडे में डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत हुई है. इसके बाद निक्‍की हेली  (Nikki Haley) रिपब्लिकन पार्टी की अमेरिकी राष्‍ट्रपति की रेस से बाहर हो गई हैं. भारतीय मूल की निक्‍की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन की रेस में थी. समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी मीडिया का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. अमेरिका में इसी साल राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसके लिए पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जोर-शोर से अपनी दावेदारी जता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

हालांकि दौड़ से हटने के बाद निक्‍की हेली ने अमेरिकी राज्य वर्मोंट में रिपब्लिकन प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रम्प पर आश्चर्यजनक जीत हासिल की, जो 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में उनकी दूसरी जीत थी. 

वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनके दक्षिण कैरोलिना राज्य की राजधानी चार्ल्सटन में अपने फैसले की औपचारिक घोषणा करने की उम्‍मीद है. निक्‍की हेली दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर के रूप में काम कर चुकी हैं.  

77 साल के डोनाल्‍ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार बनने की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. ट्रंप अपनी बढत बनाए हुए हैं. 

ट्रंप और बाइडन के बीच होगा मुकाबला!

सुपर ट्यूसडे में आसान जीत के साथ ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन के और करीब पहुंच गए हैं, जिससे एक बार फिर अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला जो बाइडेन से होना तय माना जा रहा है. 

जहां पर ट्रंप को निक्‍की हेली से चुनौती मिली थी, वहीं डेमोक्रेट प्राइमरी चुनाव में बाइडन के  सामने कोई बड़ी चुनौती नजर नहीं आ रही है. बाइडन ने सामोआ को छोड़कर हर राज्‍य में जीत दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें :

* “मतदाताओं को आयात करना, 9/11 से भी बदतर”: अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसे एलन मस्क

* EXPLAINER: क्‍या है सुपर ट्यूज़डे, अमेरिका के चुनावी कैलेंडर में क्‍यों है सबसे खास दिन

* “वो अपने सपने पूरे करने गया था…” : अमेरिका में भारतीय मूल के डांसर की मौत पर बोले परिजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *