Fashion

Nigerian Citizen Without Visa Caught From Rajdhani Express In Kota Rajasthan ANN


Indian Railway News: ट्रेन में सफर कर रहे एक नाइजीरियन नागरिक को कोटा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हिरासत में लिया है. पूछताछ में पाया गया कि उसका वीजा खत्म हो गया है. यह नाइजीरियन राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली जा रहा था. रास्ते मे टीटीई ने टिकिट चेक करने के साथ वीजा चेक किया तो वह अवधिपार हो गया था.इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. ट्रेन के कोटा पहुंचने पर उसे उतार लिया गया.इसके बाद जीआरपी ने  इंटेलिजेंस एजेंसियों को इसकी सूचना दी.आगे की पूछताछ के लिए जांच एजेंसी उसे अपने साथ ले गई है. उसने बताया है कि 2017 में वह बांग्लवादेश से भारत आया था.

कैस पकड़ में आया यह नाइजीरियन नागरिक

जानकारी के अनुसार नाइजीरियन नागरिक ट्रेन के बी-कोच में सफर कर रहा था.रास्ते में जांच के दौरान टीटीई को नाइजीरियन की वीजा अवधि समाप्त मिली. इसके बाद टीटीई ने मामले की सूचना कोटा मंडल रेल अधिकारियों को दी. करीब नौ बजकर 45 मिनट पर ट्रेन कोटा स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने उससे पूछताछ की.कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस और इंटेलिजेंस को इसकी सूचना दी गई.

नाइजीरियन नागरिक ने अब तक की पूछताछ में क्या बताया है

मिली जानकारी के अनुसार नाइजीरियन नागरिक के पास एक पासपोर्ट मिला है. इसमें उसका नाम मंडे इनेक एगवुओबा लिखा हुआ है.पूछताछ में उसने बताया कि वह 2017 में बांग्लादेश से मुंबई आया था. वह फूड और फ्रूट आइटम का बिजनेस करता था.उसके पास नाइजीरियन पासपोर्ट था.उसका प्रीवियस पासपोर्ट गुम हो गया. उसमें वीजा था. अब तक की पूछताछ में नाइजीरियन नागरिक जांच एजेंसियों को संतुष्ट नहीं कर पाया है.जांच एजेंसियां नाइजीरियन नागरिक के रिकॉर्ड को खंगाल रही हैं. इस मामले की आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें

Earthqukae in Rajasthan: राजधानी जयपुर और आसपास 15 मिनट में तीन बार हिली धरती, इतनी थी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *