NIA का बड़ा एक्शन, 5 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>NIA Raid:</strong> नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश के पांच राज्यों में शनिवार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. एनआईए के मुताबिक संदिग्ध आतंकी के पास से कई संदिग्ध समान भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी है. जैश के इस आतंकी को रविवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">एनआईए के मुताबिक, शनिवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान कई टीम ने डॉक्यूमेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पंफलेट और मैगजीन बरामद की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में रिक्रूटमेंट का काम संभाल रहा था. यह नए लड़ाकों की भर्ती करता था. इसके लिए वह नौजवान युवकों का ब्रेनवाश करता था. गिरफ्तार आतंकी कई राज्यों में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>26 जगहों पर NIA ने की छापेमारी</strong><br />दरअसल, एनआईए ने शनिवार को देश के पांच राज्यों में एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी कई राज्यों के कई इलाकों में की गई. एनआईए के मुताबिक, टीम ने शनिवार को असम, औरंगाबाद, जालना मालेगांव, मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली, बारामूला, पुलवामा और जम्मू कश्मीर के रामबन में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआईए ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कुल 26 स्थानों पर छापेमारी की है. शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी को गिरफ्तार करने के साथ कई अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेरठ और सहारनपुर से दो युवक हिरासत में</strong><br />एनआईए के मुताबिक, जैश ए मोहम्मद से जुड़े ये लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम करते थे, इसके लिए भर्ती अभियान चलाते थे. NIA की एक टीम ने राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक मदरसे में भी छापेमारी की, जहां से असद नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में एटीएस और एनआईए की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान सहारनपुर और मेरठ से जैश से जुड़े दो युवकों को उठाया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Poll Of Polls Results: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बज रहा डंका, पढ़ें सारे एग्जिट पोल्‍स के रिजल्‍ट" href="https://www.abplive.com/elections/poll-of-polls-results-bjp-congress-pdp-seats-jammu-kashmir-haryana-chuanv-india-today-c-voter-dainik-bhaskar-republic-bharat-exit-polls-2797845" target="_self">Poll Of Polls Results: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बज रहा डंका, पढ़ें सारे एग्जिट पोल्‍स के रिजल्‍ट</a></strong></p>
Source link