News

NIA filed chargesheet in Chennai court against Tamil Nadu chief of terror group Hizb ut Tahrir Faizul Hussain ANN


नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के तमिलनाडु प्रमुख फैजुल हुसैन के खिलाफ चेन्नई की अदालत में चार्जशीट दायर की है. फैजुल पर आरोप है कि वो युवाओं को कट्टरपंथ की ओर उकसाकर भारत के खिलाफ भड़काने और इस्लामिक शासन लागू करने की साजिश रच रहा था.

NIA ने फैजुल के खिलाफ IPC की धारा 34, 120B, 153A और 153B के साथ-साथ UAPA की धारा 13 (1) और 18 के तहत चेन्नई के पूनमल्ली स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. फैजुल इस मामले में सातवां आरोपी है. फैजुल को 8 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. वो HuT का क्षेत्रीय प्रमुख था और मुस्लिम युवाओं को कट्टर सोच अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था. उसके मकसद में भारत में इस्लामिक खलीफा शासन की स्थापना शामिल थी.

‘फैजुल Modern Essential Education Trust के नाम से बैठकें करता था’
NIA की जांच के मुताबिक फैजुल चेन्नई के रॉयापेट्टा इलाके में एक किराए की जगह पर Modern Essential Education Trust (MEET) के नाम से बैठकें आयोजित करता था. इन बैठकों के जरिए HuT की कट्टर विचारधारा युवाओं तक पहुंचाई जा रही थी. फैजुल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके देश विरोधी विचार फैलाता था, वो ऐसे कंटेंट पोस्ट करता था, जो समुदायों में नफरत फैलाने और भारत के खिलाफ माहौल बनाने का काम करते थे.

‘कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश रच रहा था’
जांच में ये भी सामने आया है कि वो कश्मीर को भारत से अलग करने और पाकिस्तानी सेना से उसमें हस्तक्षेप करने की मांग कर रहा था. NIA ने अपनी जांच में ये भी बताया है कि फैजुल भारत के संविधान को हटाकर HuT के संस्थापक शेख तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए इस्लामिक संविधान को लागू करना चाहता था. ये मामला शुरुआत में राज्य पुलिस के पास था लेकिन जुलाई 2024 में NIA ने इसकी कमान संभाली और तफ्तीश में कई बड़े खुलासे किए.

ये भी पढ़ें:

‘मुसलमानों से भेदभाव’, वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *