News

NIA filed Chargesheet against PFI member who gave shelter to man accused in Professor hand chopping ANN


Charge sheet Against PFI member: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को केरल के चर्चित प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ के हाथ काटने के मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट पीएफआई (PFI) के सदस्य शफीर सी के खिलाफ दाखिल की गई है, जिस पर मुख्य आरोपी सवद को पनाह देने का आरोप है.

सवद वही व्यक्ति है, जिसने प्रोफेसर पर हमला किया था. शफीर ने उसे छिपने के लिए जगह दी, फर्जी पहचान के तहत नौकरी दिलाई और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई थी. सवद को 2011 में इस मामले में चार्जशीट किया गया था.

पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए काटा था हाथ

यह मामला 2010 का है, जब इडुक्की जिले के न्यूमैन कॉलेज के मलयालम विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ पर हमला हुआ था. आरोप था कि उन्होंने कॉलेज परीक्षा के एक प्रश्न पत्र में कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था. इस पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में उन पर हमला कर दिया, उनका हाथ काट दिया और वहां दहशत फैलाने के लिए बम फेंककर फरार हो गए.

अब तक 19 लोग ठहराए जा चुके दोषी

अब तक इस मामले में कुल 19 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है, जिनमें सभी पीएफआई के नेता या कार्यकर्ता बताए जाते हैं. सभी 19 दोषियों का प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध बताया जा रहा है. शफीर सी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

जारी रहेगी NIA की कार्रवाई

भले ही 19 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है, लेकिन इस मामले में एनआईए की जांच जारी है. एनआईए का कहना है कि हमले के साजिशकर्ताओं और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- ‘तू-तू मैं-मैं से कुछ नहीं होगा’, तेजस की डिलीवरी में देरी पर वायुसेना प्रमुख की फटकार के बाद अब HAL चीफ का आया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *