NIA Court judge who is hearing malegaon blast case gets threat call
Malegaon Blast Case: मालेगांव बम धमाका (Malegaon Blast) मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट को धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट और इसके जज को मिली है. एक अधिकारी ने बताया कि कॉलर ने मामले की सुनवाई कर रहे जज को मारने की धमकी दी. आपको बता दें यह कॉल दीवाली की छुट्टी के समय सेशन कोर्ट के रजिस्ट्रार आफिस में आया था जिसके बाद से कुलाबा पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में NIA भी जांच कर रही है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने दी है.
29 सितंबर 2008 को मालेगांव में मोटरसाइकिल में रखे हुए बम में धमाका हुआ था. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हुए थे. इस घटना को 16 साल हो गए हैं लेकिन अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है.
अब तक इस मामले में कई दौर की सुनवाई हुई है. अक्टूबर महीने में मामले की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि इसमें प्रतिबंधित संगठन सिमी का हाथ हो सकता है. प्रज्ञा ठाकुर के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा था कि विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटनास्थल पर जाने से रोका. हो सकता है कि वे सिमी के सदस्यों को संरक्षित करने की कोशिश कर रहे हों. वकील ने कहा था कि जब भी ऐसी घटना होती है तो स्थानीय लोग पुलिस की मदद करती है लेकिन इस मामले में पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा पथराव किया गया था.
अभियोजन पक्ष कर रहा यह मांग
वहीं, पिछले दिनों धमाके मारे गए लोगों के परिवारों की ओर से पेश हुए वकीलों शरीफ शेख और शाहिद नदीम ने एनआईए कोर्ट के सामने लिखित दलील पेश की थी और कहा था कि अभियोजन पक्ष ने बिना किसी संदेह के मामले को साबित कर दिया है. ऐसे में आरोपियों को अधिकतम दंड दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कब कितने मुस्लिम विधायक जीते? यहां जानें आंकड़ा