nia arrested mumbai terror attack mastermind tahawwur rana after court granted 18 days custody know details in points
Tahawwur Rana NIA Remand : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आखिरकार गुरुवार (10 अप्रैल) को भारत में लाया जा चुका है. NIA की गिरफ्तारी के बाद हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी की गई, जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे एनआईए की रिमांड में भेज दिया. मुबंई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के भारत में प्रत्यर्पण, गिरफ्तारी और रिमांड के बारे में बड़े अपडेट.
मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड के बारे में जानें बड़े अपडेट्स
- अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी के बाद NIA के वकीलों ने उसकी 20 दिनों के रिमांड की मांग की थी, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को 18 दिन की कस्टडी दी है.
- 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को स्पेशल अदालत के आदेश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
- राणा एनआईए की हिरासत में 18 दिनों तक रहेगा, इस दौरान एजेंसी 2008 के हमले की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए उससे विस्तार से पूछताछ करेगी. इस हमले में कुल 166 लोगों की जान गई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे.
- अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण के बाद NIA ने राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली से विशेष एनआईए अदालत, पटियाला हाउस में लाया गया.
- वरिष्ठ अधिकारियों वाली NSG और NIA की टीमों के साथ राणा को लॉस एंजिलिस, अमेरिका से एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार (10 अप्रैल) की शाम में नई दिल्ली लाया गया.
- एनआईए ने वर्षों की सतत कोशिशों के बाद अमेरिका से मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया.
- तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण तब संभव हो पाया, जब अमेरिका में राणा की सभी कानूनी याचिकाएं और अपीलें खारिज कर दी गईं.
- भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के समन्वित प्रयासों और अमेरिका के संबंधित प्राधिकारियों के सहयोग से इस वांटेड आतंकवादी के लिए सरेंडर वारंट प्राप्त किया गया और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हुई.
- एनआईए ने इस पूरी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान FBI, अमेरिका न्याय विभाग (USDoJ) और अन्य एजेंसियों के साथ निकट सहयोग में कार्य किया.