News

NIA arrested mastermind of human trafficking sending people to America via donkey route ann


Human Trafficking Case: एनआईए ने रविवार (30 मार्च 2025) को एक बड़े मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. ये आरोपी लोगों को गैरकानूनी तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने के काम में शामिल था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी है, जो दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. हाल ही में NIA ने ये मामला दर्ज किया था. ये मामला पंजाब के तरनतारन जिले के एक शख्स का है, जिसे दिसंबर 2024 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजा गया था. इस अवैध इमीग्रेशन के लिए पीड़ित ने करीब 45 लाख रुपये आरोपी एजेंट को दिए थे.

अमेरिका समेत इन देशों में लोगों को भेजा

अमेरिका प्रशासन ने 15 फरवरी को पीड़ित को वापस भारत भेज दिया, जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पहले ये केस पंजाब पुलिस ने दर्ज किया था, लेकिन 13 मार्च को NIA ने इसे अपने हाथ में ले लिया. NIA की जांच में खुलासा हुआ कि गोल्डी के पास किसी भी तरह का लाइसेंस या कानूनी अनुमति नहीं थी, जिससे वो लोगों को विदेश भेज सके. उसने पीड़ित को स्पेन, एल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजा.

पीड़ित से अमेरिकी डॉलर भी छीने

इस दौरान रास्ते में उसके सहयोगियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की, उसका शोषण किया और उसके पास मौजूद अमेरिकी डॉलर भी छीन लिए. एनआईए अब इस पूरे मानव तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है. एजेंसी ये भी पता लगाने में जुटी है कि कितने और लोगों को इस नेटवर्क के जरिए अमेरिका भेजा गया है.

भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी के दौरान उनके व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. इस मामले को लेकर हाल ही में विदेश मंत्री ने संसद को बताया था. हाल ही में तीन उड़ानें – 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमेरिका से आईं, जिनमें कुल 333 भारतीयों को वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें :  ‘भर्ती परीक्षाओं में कांग्रेस ने किए खूब घोटाले, मन-मस्तिष्क में भरी है बेईमानी’, छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *