News

News Maker of the Year 2024 Award Shyam Sundar Paliwal Green Crusader of the year Rajsamand Piplantri Village


News Maker of the Year 2024 Award: सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर पालीवाल को एबीपी न्यूज के ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड की ‘ग्रीन क्रूसेडर ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा गया है. श्याम सुंदर पालीवाल पिपलांत्री मॉडल के संस्थापक हैं, जहां राजस्थान के पिपलांत्री गांव में हर बार एक पिता 111 पेड़ लगाता है. इस मॉडल ने हाल ही में स्थिरता और लैंगिक समानता दोनों को बढ़ावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से काफी तारीफ मिली थी.

श्याम सुंदर पालीवाल, राजस्थान के राजसमंद में पिपलांत्री ग्राम परिषद के प्रमुख रह चुके हैं. साल 2021 में सामाजिक कार्य श्रेणी में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पालीवाल ने अपनी मुहिम में बालिकाओं के उत्थान, जल और पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर जोर दिया है.

भावुक अतीत और बन गए प्रेरणास्त्रोत

साल 2006 में श्याम सुंदर पालीवाल ने अपनी बेटी को खो दिया था जिसकी याद में उन्होंने हर नवजात बालिका के जन्म का उत्सव मनाने के लिये 111 पौधे लगाने का एक अभियान शुरू किया. श्याम सुंदर पालीवाल के पिपलांत्री मॉडल के अंतर्गत बालिकाओं के माता-पिता से आशा की जाती है कि वे पौधों का पालन-पोषण करेंगे और एक एफिडेविट पर साइन करेंगे, जिसमें वे आश्वासन देंगे कि 18 वर्ष की उम्र से पहले अपनी बेटियों का विवाह नहीं करेंगे या कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे. इसके अलावा पंचायत अभियान के तहत नवजात के नाम पर एक निश्चित बैंक जमा खाता खोला जाता है.

गांव में हरियाली ही हरियाली

श्याम सुंदर पालीवाल की मुहिम की वजह से ही उनके गांव पिपलांत्री में सूखे की समस्या नहीं होती है. पेड़ों के लगाए जाने पर पूरे गांव में हरियाली है और उनके नेतृत्व में चेक डैम बनवाएं जाने पर इलाके का ग्राउंड वॉटर भी अपनी तय सीमा से नीचे नहीं जाता है.

ये भी पढ़ें:

एयर कंडीशन हुआ खराब तो फूल गए थे मोसाद के हाथ-पांव! मौत से ऐन वक्त पहले इस्माइल हानियेह के नसीब ने ही दिया उसे धोखा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *