News

News Agency ANI Sues Netflix for using Its Content in Web series IC 814 The Kandahar Hijack 


ANI Sues Netflix: नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज IC 814: द कंधार हाईजैक विवादों में घिरी हुई है. अब न्यूज एजेंसी ANI ने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के निर्माताओं पर मुकदमा दायर कर दिया है, जिसमें सीरीज के 4 एपिसोड को हटाने की मांग की गई है. वजह यह है कि निर्माताओं ने बिना इजाजत ANI की सामग्री का उपयोग किया. 

नेटफ्लिक्स की सीरीज द कंधार हाईजैक काठमांडू से 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण की एक काल्पनिक संस्करण है, जो पिछले महीने रिलीज हुई और उसके बाद से ही विवादों में घिर गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स यहां तक कि बीजेपी के कुछ सदस्यों ने इस सीरीज की आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि हाईजैक करने वालों को हिंदू के रूप में गलत तरीके से चित्रित किया गया है, जबकि वे मुस्लिम थे. 

सूचना प्रसारण मंत्रालय पहुंचे थे नेटफ्लिक्स के अधिकारी

नेटफ्लिक्स ने बीते सप्ताह सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अपने अधिकारियों को बुलाए जाने के बाद 6 एपिसोड के शो में कुछ नए डिस्क्लेमर को भी जोड़ा और ये भी कहा कि सीरीज में इस्तेमाल किए गए कोड नेम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दर्शाते हैं. 

4 एपिसोड हटाने की मांग

वहीं दूसरी ओर न्यूज एजेंसी एएनआई के वकील सिद्धांत कुमार ने बताया कि सीरीज के निर्माताओं ने ANI के ट्रेडमार्क का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि सीरीज की आलोचना हो रही है और उसके साथ साथ उनके ट्रेडमार्क को भी बदनाम किया जा रहा है. ANI चाहता है कि सीरीज के उन एपिसोड को हटा दिया जाए, जिसमे ANI की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए सहमति जताई है और नेटफ्लिक्स से इसका जवाब भी मांगा है.

यह भी पढ़ें- मॉस्को जा रहे अजीत डोभाल के अलावा ये दूसरा शख्स कौन जो रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवा सकता है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *