News

New Zealand PM Christopher Luxon praises Indian community on India tour


New Zealand PM on India Tour: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं. रविवार (16 मार्च) को उनका विमान नई दिल्ली पहुंचा. यहां पहुंचते ही उन्होंने न्यूजीलैंड में बसे भारतीय समुदाय के लिए बेहद खास बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय उनके देश के लिए जो योगदान दे रहा है, उस पर उन्हें गर्व है.

क्रिस्टोफर लक्सन ने ट्वीट किया, ‘भारतीय समुदाय न्यूजीलैंड में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है. स्किल माइग्रेंट के मामले में भारत हमारा सबसे बड़ा सोर्स है. न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या भी भारत से ही आती है. संक्षेप में कहूं तो भारतीय-कीवी न्यूजीलैंड के लिए बड़ा योगदान देते हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि यह समुदाय हमारे देश के लिए कितना कुछ कर रहा है.’

न्यूजीलैंड के पीएम ने लिखा, ‘मैं अपने साथ भारतीय समुदाय का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भी भारत लाया हूं. किसी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा समूह है. दिल्ली और मुंबई में हमारे कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.’

इससे पहले पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत की तस्वीर भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि भारत और न्यूजीलैंड का लक्ष्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध देखना है.

आज पीएम मोदी के साथ लंच
प्रधानमंत्री लक्सन आज पीएम मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने लक्सन के सम्मान में लंच का भी आयोजन किया है. आज न्यूजीलैंड के पीएम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे. 19 से 20 मार्च को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री मुंबई की यात्रा पर होंगे. यहां वे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई बैठकें करेंगे.

यह भी पढ़ें…

BLA Noshki Attack: जहां मारे 90 पाकिस्तानी सैनिक, उसका वीडियो आ गया सामने; BLA ने जारी किया नोशकी अटैक का पहला फुटेज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *