Sports

New Video Of Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Purportedly Showing Him In Africa Days Before His Death Has Surfaced On Social Media – क्या जिंदा है पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाला प्रिगोझिन? वायरल हो रहा है ये VIDEO


क्या जिंदा है पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाला प्रिगोझिन? वायरल हो रहा है ये VIDEO

प्रिगोझिन की मौत की खबर पुतिन के खिलाफ उनकी बगावत के दो महीने बाद आई.

मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से बगावत करने वाले वैगनर मिलिट्री ग्रुप (Wagner) के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की 23 अगस्त को प्लेन क्रैश में मौत की खबर आई थी. रूस इस बात की पुष्टि कर चुका है. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मंगलवार को प्रिगोझिन को दफना दिया गया. हालांकि, सारे सबूतों के बाद भी प्रिगोझिन के जिंदा होने की बातें उठ रही हैं. हैरानी वाली बात ये है कि खुद रूस के भीतर से ही इस तरह के दावे हो रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रिगोझिन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में प्रिगोझिन को कथिततौर पर साउथ अफ्रीका में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें

इस वीडियो क्लिप को वैगनर मिलिट्री ग्रुप से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने शेयर किया है. क्लिप में येवेज्ञनी प्रिगोझिन आर्मी की वर्दी और टोपी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने दाहिने हाथ में घड़ी पहन रखी है. वीडियो को चलती गाड़ी में शूट किया गया है. NDTV इस वीडियो की जगह या तारीख की पुष्टि नहीं कर सकता. हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनके कपड़े 21 अगस्त को जारी एक वीडियो में दिखाई गई शक्ल से मेल खाते हैं.

वीडियो में प्रिगोझिन कहते हैं, “उन लोगों के लिए जो चर्चा कर रहे हैं कि मैं जिंदा हूं या नहीं… मैं क्या कर रहा हूं… आज वीकेंड है. अगस्त 2023 का दूसरा भाग. मैं अफ्रीका में हूं. उन लोगों के लिए जो मुझे खत्म करने, या मेरी निजी जिंदगी में जिनको जानने की दिलचस्पी है… मैं कितना कमाता हूं या जो कुछ भी वो चर्चा करना चाहते हैं… बेशक करे. सब ठीक है.”

इस वीडियो को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने भी शेयर किया है. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, “हम प्रिगोझिन की मौत के बाद से ही उनका वीडियो आने की उम्मीद कर रहे थे. खासकर उनकी निजी जिंदगी और कमाई वगैरह में जानना चाहते थे. तो वो अब ठीक हैं. 2 मीटर जमीन के अंदर.”

प्रिगोझिन की मौत की खबर पुतिन के खिलाफ उनकी बगावत के दो महीने बाद आई. 23 अगस्त को एक रूसी निजी जेट मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जाते समय रूस के टावर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें सवार सभी 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में प्रिगोझिन और वैगनर के कुछ वरिष्ठ सदस्य भी शामिल थे.

रूस की तास समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रिगोझिन के परिवार की इच्छा के अनुसार, केवल उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को अंतिम संस्कार में आमंत्रित किया गया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *