News

New Flight Baggage Rules check these revised guidelines for domestic and internantional flights


New Flight Baggage Rules: हवाई यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने हवाई यात्रा के दौरान सामान ले जाने के नियमों में बदलाव किया है. BCAS के नए नियमों के तहत अब पैसेंजर्स को फ्लाइट के अंदर सिर्फ एक हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की ही अनुमति होगी. इसका वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए. ये नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लागू होंगे और यात्रियों के लिए इनका पालन करना अनिवार्य होगा.

नए नियम का उद्देश्य बढ़ती यात्री संख्या के कारण एयरपोर्ट सुरक्षा सुनिश्चित करना है साथ ही बोर्डिंग और चेक-इन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना है. नए नियमों के मुताबिक हैंड बैग के अलावा बाकी सभी बैग को चेक-इन करना अनिवार्य होगा. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बैग की जांच अधिक सख्ती से करेंगी. दरअसल, यात्रियों की बढ़ती संख्या और एयरपोर्ट पर सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं. इन पहलों से एयरपोर्ट की सुरक्षा और प्रबंधन अधिक सुव्यवस्थित होगा.कम सामान के कारण सुरक्षा जांच प्रक्रिया तेज और प्रभावी होगी.

नए नियमों के अनुसार

1. प्रत्येक यात्री को केवल एक केबिन बैग या हैंड बैग ले जाने की अनुमति होगी.
2. बैग का अधिकतम वजन 7 किलोग्राम होना चाहिए.
3. बैग का आकार 40 सेमी (लंबाई) x 20 सेमी (चौड़ाई) x 55 सेमी (ऊंचाई) से अधिक नहीं होना चाहिए.
4. पर्सनल बैग जैसे कि लैपटॉप बैग, लेडीज पर्स या छोटा बैग (3 किलोग्राम तक) ले जाने की अनुमति है.
5. इन नियमों का उल्लंघन करने पर अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना लगाया जा सकता है.

एयरलाइंस के नए नियम
एयर इंडिया और इंडिगो ने भी बैगेज से जुड़े नए नियमों को लेकर गाइडलाइन जारी की है.एयर इंडिया के इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी में 7 किलोग्राम तक का हैंड बैगले जाने की अनुमति है. वहीं, बिजनेस और फर्स्ट क्लास में 10 किलोग्राम तक का हैंड बैग ले जा सकते हैं. इंडिगो में प्रत्येक यात्री को एक केबिन बैग (7 किलोग्राम) और एक व्यक्तिगत बैग (3 किलोग्राम) ले जाने की अनुमति. बैग का कुल आकार 115 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए.

यात्रियों के लिए सुझाव
यात्रा से पहले बैग का वजन और आकार जांच लें.
7 किलोग्राम से अधिक सामान होने पर चेक-इन बैगेज में रखें.
एयरलाइंस के नियम पढ़ें, हर एयरलाइन के नियम अलग हो सकते हैं, अपनी एयरलाइन की गाइडलाइन जरूर देखें.
जरूरी सामान अलग रखें जैसे- पासपोर्ट, टिकट, दवाइयां और आवश्यक वस्तुएं हैंड बैग में रखें.

हवाई यात्रा के नए नियम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं. इस नए बदलाव के साथ, हवाई यात्रा को और ज्यादा सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है सरकारी प्रोटोकॉल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *