New Feature Has Come In WhatsApp, Now You Can Share Screen During Video Call – WhatsAp में आ गया नया फीचर, अब वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिये स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की है. मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. ‘लैंडस्केप’ एक क्षैतिज ‘मोड’ है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है.