News

New Delhi Railway Station Stampede Passengers injured train cancellation chaos Maha Kumbh 2025 Prayagraj


Railway Station Chaos: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार (15 फरवरी) देर रात अचानक भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेशन पर भारी भीड़ थी और यात्रियों के बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इससे घबराए यात्री इधर-उधर भागने लगे जिससे स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, लेकिन इसे संभालने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. इसी बीच अचानक घोषणा हुई कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन अब प्लेटफॉर्म 16 पर आएगी. इससे दोनों ओर से यात्री दौड़ पड़े और भगदड़ की स्थिति बन गई. इस अफरा-तफरी में कई लोग गिर पड़े और चोटिल हो गए. कुछ यात्रियों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की

घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अचानक बढ़ी भीड़ को काबू करने में कुछ समय लगा, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है.

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

रेलवे ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि भीड़ कंट्रोल की योजना पर भी पुनर्विचार किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इस दुखद घटना में बिहार के पूर्णिया निवासी नीरज कुमार राय समेत कई यात्रियों की जान चली गई जिससे उनके परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

इस भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से ये हादसा हुआ. इस पर प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *