New Delhi Railway Station Stampede LG Vinai Kumar Saxena claim Many people died in stampede
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि की है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि और चोटों की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संभालने और उसका समाधान करने के लिए कहा है.
Delhi LG VK Saxena tweets, “There has been an unfortunate and tragic incident of loss of lives and injuries due to disorder & stampede at New Delhi Railway Station. My deepest condolences to the families of victims of this tragedy. Have spoken to Chief Secretary & Police… pic.twitter.com/jr95XljreZ
— ANI (@ANI) February 15, 2025
मैं लगातार कर रहा हूं मॉनिटरिंग- एलजी
उन्होंने आगे लिखा, “मुख्य सचिव को डीडीएमए के उपाय लागू करने और राहतकर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं. मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं.”
रात 9.55 पर मची भगदड़
सूत्रों के मुताबिक,यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ी. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. भगदड़ का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक खबरों से पता चला कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी.
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दावों पर क्या बोले वहां मौजूद यात्री? पढ़ें आंखों देखी