New Delhi Railway Station Stampede Eye witness Crowd NDRF Emergency Uncontrolled Crowd
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) रात अचानक हुई भगदड़ से लोगों में अफरातफरी मच गई. स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे हालात बेकाबू हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. यहां तक कि त्योहारों के दौरान भी ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई. स्टेशन पर मौजूद प्रशासनिक कर्मी और एनडीआरएफ (NDRF) के जवान भी हालात को कंट्रोल नहीं कर सके.
प्लेटफॉर्म पर दुकान चलाने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि मैं पिछले 26 सालों से यहां काम कर रहा हूं, लेकिन आज तक स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी. पता नहीं कहां से इतनी जनता आ गई. उन्होंने ये भी बताया कि हर 20-25 मिनट में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं फिर भी सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं.
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | An eyewitness says, “The crowd was beyond the limit, people were gathered at the (foot over) bridge… Such a huge crowd wasn’t expected. I have never seen such a massive crowd at the railway station, even during the festivals.… pic.twitter.com/Ht6xJjNPpc
— ANI (@ANI) February 16, 2025
प्लेटफॉर्म बदलने की अफवाह से मची भगदड़, चश्मदीद ने बताया हाल
एक अन्य चश्मदीद के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर खड़े यात्री ने जब 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें देखी तो वे तेजी से उधर बढ़ने लगे. हालांकि ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले नहीं गए थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई. हालांकि रेलवे प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि ये कदम नाकाफी साबित हुआ और इसमें कई लोगों की जान चली गई साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | An eyewitness, Ravi says, “The stampede broke out around 9:30 pm… When people on platform number 13 saw trains on platforms 14 and 15 – they moved towards these platforms. The platforms of the trains were not changed, but the… pic.twitter.com/hPO61B58Lx
— ANI (@ANI) February 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इस हादसे में मरने वालों में सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोग और दिल्ली के 8 लोग हैं. सरकार ने इस मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: NDLS भगदड़ में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10 लाख देगी सरकार