New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? सामने आ गई ये बड़ी वजह
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन के नाम में कंफ्यूजन की वजह से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए और फिर इतना बड़ा हादसा हो गया.
दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन पहले से खड़ी हुई थी, जोकि नई दिल्ली से रोजाना प्रयागराज जाती है. इसलिए प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. इसी दौरान 16 नंबर प्लेटफॉर्म से प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई. सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन 16 नंबर प्लेटफॉर्म से जाएगी. इसके बाद 14 नंबर पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ जाने लगी.
किस बात का कंफ्यूजन हुआ?
यात्रियों को कंफ्यूजन इस बात का हुआ कि उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर से 16 से स्पेशल ट्रेन नहीं सुना. उन्होंने केवल इतना सुना कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से जाएगी. जबकि ट्रेन तो 14 नंबर प्लेटफॉर्म से भी प्रयागराज जा ही रही थी.
प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर पहले से ही थी भारी भीड़
इसके अलावा एक और बड़ी वजह रही, जिसकी वजह से भगदड़ के हालात बने. दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर पहले से ही दो ट्रेनें लेट थीं, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर पहले से भी भीड़ थी. इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ, वैसे ही महाकुंभ जाने के लिए निकले लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ दौड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
भारतीय रेलवे ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इससे पहले रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इस जांच टीम में उत्तरी रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजेर नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार हैं. इस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14, 15, 16 का दौरा किया और सबूत जुटाए. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें रेलवे स्टेश से जुड़े सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए.
रेलवे के पीआरओ ने क्या बताया था?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया था कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जबकि जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म 15 पर थी. प्लेटफॉर्म 14 से 15 पर आ रहा यात्री फिसलकर गिर गया और उसके पीछे आ रहे कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. इसी वजह से भगदड़ के हालात बने. इस मामले में हाई लेवल की कमेटी जांच कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से को ट्रेन रद्द नहीं की गई और न ही किसी ट्रेन का समय बदला गया है.
यह भी पढ़ें- कट गए, मर गए, दब गए… चश्मदीद ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दर्दनाक कहानी