New Delhi Railway Station Stamped News Congress MP Imran Pratapgarhi said Railway Minister Ashwini Vaishnaw should resign
Railway Station Stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 13 यात्री घायल हुए हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, ‘हमारी सांत्वना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया. इसमें रेल मंत्री की जवाबदेही बनती है. पिछले 2-3 सालों में ये देखा गया है कि बहुत बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं. भारत में एक समय ऐसा था कि जब यहां कोई रेल दुर्घटना होती थी तो रेल मंत्री अपना इस्तीफा दे देते थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.’
‘कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है’
भगदड़ को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है लेकिन इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, कई लोग मारे गए हैं. कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है? पिछले दो-तीन सालों में कई घटनाएं हुई हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. हम यह राजनीतिक तौर पर नहीं कह रहे हैं लेकिन मानवता के नाते उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि वे घटनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं इसलिए वे इस्तीफा देना चाहते हैं. पीएम मोदी को किसी और को रेल मंत्री बनाना चाहिए जो रेलवे क्षेत्र को बचाए और इसे आगे ले जाए.’
कैसे हुआ हादसा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) की देर रात भगदड़ हुई. हजारों यात्री प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे. अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. कई यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल पाई और उन्हें बिना यात्रा किए वापस लौटना पड़ा. इस घटना के बाद विपक्ष और सामाजिक संगठनों ने सरकार की जवाबदेही तय करने और भीड़ प्रबंधन में सुधार की मांग की है.
ये भी पढ़े:
‘सरकार कबूल करे जिम्मेदारी’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोला जमात-ए-इस्लामी हिंद?