Fashion

new delhi railway station Chaos amid delay in departure of trains


New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर भीड़ बढ़ गई. रविवार (23 मार्च) को NDLS के प्लेटफॉर्म 12-13 पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई थी, जब कई ट्रेनें एक साथ लेट हो गईं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी को चोट नहीं आई है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली स्टेशन पर अधिकारी ने बताया कि यात्री बैरिकेड्स फांदते और लाइन तोड़ते दिखे थे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब कुछ ट्रेनें निकल चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है. 

ये ट्रेनें हो गई थीं लेट
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे. 

दिल्ली पुलिस ने एएनआई को बताया, “इन देरी के संचयी प्रभाव के कारण, प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. स्थिति अराजक हो गई और अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.”

रेल मंत्रालय ने भी जानकारी दी थी कि भारी भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा उचित प्रोटोकॉल उपयोग में लाए गए और भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने वाला प्रोटोकॉल इस्तेमाल किया गया. फिलहाल सिचुएशन अंडर कंट्रोल है. 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले ही महीने महाकुंभ के समय प्रयागराज जाने के लिए दिल्ली स्टेशन पर इकट्ठा हुई भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई थी, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई थी. उस भगदड़ की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है जो इन्वेस्टिगेशन कर रही है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली की महिलाओं से विश्वासघात’, 2500 रुपये वाले वादे पर AAP का बीजेपी पर हमला, विधानसभा में घेरने की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *