New Appointments In AAPs Delhi Organization, Third Gender Wing Created For The First Time – AAP के दिल्ली संगठन में नई नियुक्तियां, पहली बार थर्ड जेंडर विंग बनाया
नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली संगठन के लिए की नई नियुक्तियां की हैं. पार्टी ने दिल्ली में पहली बार थर्ड जेंडर विंग बनाया है. दिल्ली के सुल्तानपुरी से पार्षद बॉबी किन्नर को थर्ड जेंडर विंग का स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया है. पार्टी ने दिल्ली प्रदेश के लिए विभिन्न विंग के स्टेट प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और स्टेट सेक्रेटरी नियुक्त किए हैं. मंगलवार देर रात पार्टी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों की आधिकारिक सूची को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया.