News

Never Seen Before Extremely Rare Black Tiger Spotted In Odisha IFS Officer Shared Video


पहले कभी नहीं देखा होगा दुर्लभ काले रंग का बाघ, IFS अधिकारी ने शेयर किया Video, बार-बार देख रहे लोग

पहले कभी नहीं देखा होगा दुर्लभ काले रंग का बाघ

जब आप बाघ की कल्पना करते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? जरूर यह एक बड़ी बिल्ली की छवि होगी, जिसके शरीर पर काली धारियां हैं. लेकिन, ये वो विशिष्ट बाघ है जिसे हम सभी जानते हैं, इंटरनेट पर मेलेनिस्टिक बाघ का एक हालिया वीडियो खूब चर्चा में है. अनजान लोगों के लिए, मेलेनिस्टिक का मतलब त्वचा या बालों पर गहरे रंग के रंजकता का उच्च स्तर है.

यह भी पढ़ें

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी रमेश पांडे (Ramesh Pandey) ने ट्विटर पर इस मेलेनिस्टिक बाघ का एक वीडियो शेयर किया है. इस बाघ को ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (Similipal Tiger Reserve) में देखा गया था. पोस्ट के कैप्शन में, आईएफएस रमेश पांडे ने लिखा, “ओडिशा (Odisha) के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में एक मेलानिस्टिक बाघ का खूबसूरत कैमरा ट्रैप वीडियो, एकमात्र स्थान जहां हम आबादी में आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण काले रंग के बाघ देखते हैं.”

देखें Video:

इस पोस्ट को 1 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर को 1700 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ढेरों रिएक्शन दिए हैं.

एक शख्स ने लिखा, “शेयर और जानकारी के लिए धन्यवाद. पहली बार इसके बारे में सुन रहा हूं. कभी देखने की कोशिश करूंगा.” दूसरे ने कहा, “मेलानिस्टिक बाघ? वाह, मैंने ऐसा बाघ कभी नहीं देखा जिसकी त्वचा पर इतने काले निशान हों.” तीसरे ने पोस्ट किया, “अतुल्य.” चौथे ने कमेंट किया, “वाह.” इस वीडियो के बारे में आपका क्या है? क्या आपने देखा है कभी ऐसा बाघ? कमेंट करके बताइए.

 

Featured Video Of The Day

ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे फिर से शुरू, मुस्लिम पक्ष की चुनौती पर आज SC में सुनवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *