Netflix Horror South Korean Web Series For Christmas Holiday Will Fake You Scare

क्रिसमस की छुट्टियों में देखें ये कोरियन हॉरर वेब सीरीज
नई दिल्ली:
Top South Korean Horror Web Series : आजकल साउथ कोरियन फिल्मों और सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. इन फिल्मों की कहानी भारतीय दर्शकों को खूब रास आ रही हैं. कोरियन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, क्राइम हर किसी का फुल डोज देखने को मिलता है. अगर आप हॉरर मूवी देखने के शौकीन हैं और कोरियन हॉरर सीरीज या फिल्में (Top Korean Horror Web Series) देखना चाहते हैं तो यहां जानें टॉप हॉरर कोरियन फिल्मों को बारें में.
यह भी पढ़ें
होमटाउन (Hometown)
इस सीरीज को फैमिली के साथ देख सकते हैं. साउथ कोरियन हॉरर-मिस्ट्री यह सीरीज काफ़ी डरावनी है. इसकी कहानी मर्डन बेस्ड है. इसे देखने के बाद रात में आप अकेले कहीं जाने से बचेंगे. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
द कर्स्ड (The Cursed)
टीनएज लड़की पर बेस्ड ‘द कर्स्ड’ वेब सीरीज काफी फेमस है. वीकेंड पर इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़की की है, जो मरे हुए लोग को एक बार फिर से दुनिया में लाने की पावर रखती है. हालांकि, उसके लिए ये इतना आसान भी नहीं है.
हेलबाउंड (Hellbound)
‘हेलबाउंड’ की कहानी भी रोम-रोम खड़े कर देगी. 2021 में आई इस सीरीज की कहानी में एक्शन और थ्रिलर भर-भरकर डाले गए हैं. डिजिटल कॉमिक्स पर बेस्ड इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
किंगडम (Kingdom)
साल 2019 में आई कोरियन हॉरर वेब सीरीज ‘किंगडम’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. ये नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल कोरियाई सीरीज बताई जाती है. इसकी कहानी आपको अंदर तक हिला सकती है. इस सीरीज को रात में देखना काफी दिलचस्प हो सकता है.