Neha Singh Rathore took dig at PM narendra modi regarding Manipur Violence | मणिपुर को लेकर नेहा सिंह राठौर ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा
Neha Singh Rathore News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सोमवार को मणिपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वो हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे उनका दर्द साझा करेंगे. राहुल के मणिपुर दौरे को लेकर अब भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उनसे सवाल किया कि वो कब मणिपुर जाएंगे. नेहा राठौर ने पूछा- आप 18-18 घंटे क्या करते हैं.
भोजपुरी गायिका ने जहां एक ओर पीएम मोदी के पुराने इंटरव्यू को लेकर तंज कसा जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान दिए एक इंटरव्यू में राहुल का नाम लेने पर चुटकी लेते हुए कहा था ‘कौन राहुल?’ तो वहीं मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की.
मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
अपने बयानों और सोशल मीडिया को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर को लेकर निशाना साधा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखी और पूछा- “अब तो नेता प्रतिपक्ष “कौन राहुल?” भी मणिपुर जा रहे हैं… आप कब जाएँगे? अपने ही देश के लोगों को आप इस तरह बेसहारा कैसे छोड़ सकते हैं? 18-18 घंटे आप करते क्या हैं?”
आपको बता दें कि राहुल गांधी आज 8 जुलाई को असम और मणिपुर दौरे पर हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला मणिपुर दौरा है. 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल पहले दो बार भी मणिपुर जा चुके हैं. कांग्रेस सांसद आज मणिपुर के जिरीबाम जाएँगे जहां वो मोईरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंप का दौरा करेंगे.
इस दौरान वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल-चाल लेंगे. खबरों के मुताबिक इस दौरान वो हिंसा प्रभावित जिलों का भी दौरा कर सकते हैं. इसके बाद वो राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे. जबकि हिंसा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर दौरे पर नहीं गए हैं.
नेपाल का पानी यूपी में मचाएगा तबाही, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात