News

NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या दोबारा से होंगे एग्जाम? फैसला आज



<p style="text-align: justify;"><strong>NEET Paper Leak Hearing Live Updates:</strong> सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (18 जुलाई) को विवादों में घिरे मेडिकल एग्जाम नीट-यूजी 2024 को लेकर सुनवाई हो रही है. नीट पेपर लीक को लेकर कई सारी याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है. नीट यूजी एग्जाम का आयोजन पांच मई को किया गया था, जबकि इसके नतीजों का ऐलान 4 जून को हुआ. रिजल्ट सामने आने के बाद से ही पेपर लीक के आरोप लगने लगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ नीट से जुड़ी 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न हाईकोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाल दी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक के खिलाफ दायर याचिकाओं में कहा गया है कि एग्जाम में धांधली और गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. ऐसे में पेपर को रद्द किया जाए और फिर से इसका आयोजन हो, ताकि सभी छात्रों को एकसमान मौका मिल सके. हालांकि, यहां एक चीज गौर करने वाली ये है कि सरकार ने साफ कर दिया है कि नीट में किसी तरह का पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ सेंटर्स पर धांधली करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार नीट के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. संसद सत्र के दौरान भी विपक्ष ने नीट का मुद्दा उठाया था. नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *