News

Neet Result 2024 Scam Rickshaw puller daughter got 720 marks in Exam after grace marks it got reduced to 566 ann


NEET News: देश की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा एनईईटी यूजी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, 5 मई को नीट की परीक्षा के दिन से ही नीट एक्जाम 2024 पर एक-एक करके बड़े संगीन आरोप लगते जा रहे हैं. जहां 5 मई 2024 को नीट परीक्षा का एग्जाम हुआ. 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में आंचल पाल को काफी सदमा लगा है. जहां पर आंचल को 720 में 566 अंक मिले थे. ऐसे में आंचल और उनके परिवारवालों की खुशी का ठिकाना न रहा. लेकिन ये खुशियां कुछ ही घंटों तक रह सकी.

दरअसल, नीट परीक्षा में आंचल पाल ने फ़ोन पर जब अपना रिजल्ट देखा तो आंचल की खुशी का ठिकाना ना रहा. जहां पर आंचल को 720 में 566 अंक मिले थे. ऐसे में अंचल को इस बात की खुशी थी इतने मार्क में कम से कम इन्हें सरकारी कॉलेज में बीएमएस/बीएचएमएस और बीडीएस में तो एडमिशन मिल ही जाएगा, लेकिन अबसे कुछ घंटे पहले ही आंचल को उसकी क्लास से फोन आया. फोन पर उसे बताया गया कि उसके अंक 566 से नीचे गिरकर 366 अंक हो गए हैं.

आंचल के पिता चलाते हैं रिक्शा

वहीं, नीट परीक्षा में हुई धांधली की जानकारी मिलने के बाद से ही आंचल की मां और अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. बता दें कि आंचल पाल ने इस साल 12 वीं पास की है. जहां पर उसे 12 वीं कक्षा में 70% आए थे. वहीं, आंचल का सपना डॉक्टर बनने का है. जबकि, आंचल के पिता रिक्शा चलाते हैं. अपने सपने को सच करने के लिए आंचल ने 10वीं पास करने के बाद से ही नीट एक्जाम की तैयारी में जुट गई थी.

क्या है NEET धांधली का पूरा मामला?

दरअसल, इस मामले में एनटीए का कहना है कि कुछ एक्जाम सेंटरों पर पेपर देर से बंट पाए थे और टाइम के नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं जिस वजह से कुछ कैंडिडेट्स के 718 और 719 अंक आए हैं. पेपर लीक के आरोपों को एनटीए ने पूरी तरह निराधार बताया है.

वहीं, एनटीए का ये भी कहना है कि ये इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है और ये मामला केवल 1600 स्टूडेंट्स का है नाकि 24 लाख कैंडिडेट्स का. इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस बहस में उतर गई हैं. जहां चारों तरफ से परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम कराने की मांग उठ रही है.  

ये भी पढ़ें: Ladakh MP: कांग्रेस के हाथ को मिला एक और सांसद का साथ? लद्दाख के निर्दलीय सांसद ने की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *