NEET PG Exam Postponed Congress Attack On Modi Government while reaction On Removal NTA DG Subodh Singh
Congress On NEET PG Exam Postponed: एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए योग्यता परीक्षा नीट-यूजी को लेकर हो रहे विवाद के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (22 जून) देर रात नीट-पीजी 2024 को स्थगित कर दिया. इसके साथ ही सरकार ने एनटीए के डीजी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सुबोध सिंह को उनके पद से हटा दिया गया. मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी ने लिखा, “अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. बीजेपी राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है. अब यह स्पष्ट है – हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.”
कांग्रेस ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने लिखा, “अब NEET-PG की परीक्षा भी रद्द हो गई. ये परीक्षा कल होनी थी. इससे पहले पेपर लीक की वजह से UGC-NET की परीक्षा भी रद्द हुई थी. NEET को लेकर देश के युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर ही रहे हैं. मोदी सरकार-पेपर लीक सरकार बन चुकी है.”
‘4 दिन पहले एनटीए को दी क्लीन चिट, आज डीजी को हटा दिया’
NEET PG परीक्षा स्थगित करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “कल होने वाली NEET PG परीक्षा आज रात को स्थगित कर दी गई है. ये सरकार परीक्षा नहीं करा पा रही है. ये सरकार युवाओं के बीच अपना विश्वास पूरी तरह खो चुकी है. जो शिक्षा मंत्री 4 दिन पहले NTA को क्लीन चिट दे रहे थे, वो अब NTA के महानिदेशक को हटा रहे हैं. परीक्षाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? किसे बचाया जा रहा है? ये जांच कब होगी? ये सरकार कब सही तरीके से परीक्षा करवा पाएगी? लोगों को इन सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं.”
सुबोध सिंह को अपने पद से हटाए जाने पर क्या बोली कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को एनईईटी-एनईटी ‘पेपर लीक’ के मामले में हटाने पर कहा, “एनटीए निदेशक को हटाने से कोई फायदा नहीं होगा. मुद्दा विचारधारा और औसत दर्जे के लोगों को हर जगह प्रमुख बनाने का है. पेपर लीक सिर्फ एक जगह से नहीं हो रहा है, बल्कि यह एक पूरी व्यवस्था है जिसमें कोचिंग माफिया शामिल है. आपको पूरी व्यवस्था बदलने की जरूरत है.”
शिवसेना (यूबीटी) ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. पार्टी नेता आनंद दुबे ने सुबोध सिंह को हटाए जाने पर कहा, “इससे क्या होगा? एनटीए के गठन को लगभग पांच साल हो गए हैं, लेकिन तब से लगभग 41 पेपर लीक हो चुके हैं. आप एनटीए निदेशक को बर्खास्त करके खुद को नहीं बचा सकते और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
सुबोध सिंह की जगह ये होंगे एनटीए के डीजी
सुबोध सिंह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि में रखा गया है और 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को नियमित प्रमुख की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक उनकी जगह नियुक्त किया गया है. पिछले दो महीनों से एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा हुआ है.