NEET-PG परीक्षा टालने के मामले में कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
NEET-PG परीक्षा 2024 को स्थगित करने की याचिका दर्ज की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा. नीट-पीजी परीक्षा को टालने की मांग करते हुए इस याचिका को दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक परीक्षा सेंटर अलॉट नहीं किए जाने के चलते परीक्षा टालने की मांग की गई है. बता दें कि 11 अगस्त को नीट-पीजी की परीक्षा का आयोजन किया गया है.
याचिकाकर्ता के वकील अनस तनवीर द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के सामने मामला प्रस्तुत किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की है. तनवीर ने कहा, यह नीट-पीजी का मामला है और 11 अगस्त को परीक्षा है. इसके बाद सीजेआई ने कहा कि इसपर कल सुनवाई की जाएगी.
विशाल सोरेन द्वारा दायर याचिका के अनुसार, अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें ऐसे शहरों में परीक्षा केन्द्र दिए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए असुविधाजनक है.