NEET paper leak mastermind Sanjeev Mukhiya Bihar EOU pasted Poster at His house ann
NEET Paper Leak Case: बिहार में हुए नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी, इस मामला ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसके पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था. मामले की जांच के लिए पटना पुलिस के अलावा सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस मामले में टीम आरोपी पर लगातार शिकंजा कस रही है.
कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तेहार चिपकाया गया
करीब 8 माह से फरार संजीव कुमार की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण नहीं करने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव में आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया है. मंगलवार को पटना से आई ईओयू की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से गांव पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तेहार चिपकाया गया है, जबकि उसके पुत्र डॉक्टर शिव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सीबीआई ने इस मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अब तक 33 स्थानों पर तलाशी लेकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 15 गिरफ्तारियां बिहार पुलिस ने की थी. मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अब तक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी छापेमारी कर चुकी है.
गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है संजीव कुमार
छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 11.5 लाख रुपये नकद, विभिन्न वाहनों की खरीद से संबंधित कागजात, दर्जनभर से अधिक मोबाइल फोन और लैपटॉप मिले थे संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था, मगर अभी कई माह से काम पर नहीं आ रहा है और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है.