NEET Paper Leak CBI begins investigation All Input will collected across country accused will be on remand interrogate
NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. देश में अलग-अलग कई राज्यों में मौजूद सीबीआई ब्रांच जांच में जुट गई है. जानकारी है कि अब तक जितने भी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उन सभी को रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ करने वाली है. वहीं NTA के जिन अधिकारियों ने NEET परीक्षा कंडक्ट करवाई थी, सीबीआई उनसे भी जल्द संपर्क कर सकती है.
सीबीआई को कई दिन पहले ही नीट एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए बोल दिया गया था, क्योंकि इस पूरे मामले की शिकायतें कई राज्यों से मिल रही थी. इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए किसी केंद्रीय जांच एजेंसी की जरूरत शुरू से लग रही थी.
शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी जांच
यूजीसी नेट एग्जाम के मामले में शिक्षा विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अब शिक्षा मंत्रालय ने लिखित तौर पर NEET (UG) परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया है.
नए सिरे से केस की जांच करेगी सीबीआई
बहुत जल्द अब सीबीआई NEET मामले में भी एफआईआर दर्ज करकर जांच को आगे बढ़ाएगी, क्योंकि इस एग्जाम के मामले में बिहार और गुजरात पुलिस एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लिहाजा सीबीआई बिहार और गुजरात में दर्ज हो चुके केस को टेकओवर कर के एक नया मामला दर्ज करेगी और फिर गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के साथ नए सिरे से केस की जांच करेगी.
यूपी के कैंडिडेट से की पूछताछ
CBI ने भी इस मामले को लेकर देश भर की अपनी ब्रांचों के जरिए इनपुट जुटाने के लिए बोल दिया था. यूजीसी नेट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आज सीबीआई ने यूपी के कुशीनगर में एक केंडिडेट से पूछताछ की है.
गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ करेगी सीबीआई
तो वहीं NEET मामले में बिहार के देवघर से कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सीबीआई अब शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ करेगी.
यह भी पढे़ं- ‘ये भावनाओं के साथ खिलवाड़…’, NEET-PG परीक्षा हुई रद्द तो छात्र संगठनों का फूटा गुस्सा