News

NEET Paper leak case CBI interrogated 13 accused in Patna Beur jail


NEET Paper Leak: सीबीआई ने कथित नीट-यूजी परीक्षा गड़बड़ी के सिलसिले में पटना के बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों से पूछताछ की. स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद जिन आरोपियों से पूछताछ की गई उनमें से छह कथित तौर पर परीक्षा माफिया सरगना का हिस्सा हैं, तो वहीं चार नीट एग्जाम का स्टूडेंट और तीन अभिभावक हैं.

सीबीआई ने आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की पूछताछ में लगभग सभी आरोपियों ने संजीव कुमार उर्फ ​​सजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु को नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने का मास्टरमाइंड बताया. हालांकि आरोपियों की ओर से दिए गए बयानों में मतभेद थे.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई जोरों शोरों से फरार मुखिया की तलाश कर रही है. 28 जून को सीबीआई कोर्ट ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल हक, उप-प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी थी.

इन्हें प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ के आरोप में झारखंड के हजारीबाग से पटना लाया गया था. सीबीआई ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. सीबीआई प्रिंसिपल की कॉल डिटेल और उनके बिहार कनेक्शन की भी जांच कर रही है. 

पटना से दो आरोपी को किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई को आगे की पूछताछ के लिए आशुतोष और मनीष प्रकाश की रिमांड भी दी थी. सीबीआई ने इन दोनों को 27 जून 2024 को पटना से गिरफ्तार किया था. मनीष प्रकाश पर आरोप लगाया गया था कि उसने आशुतोष के कहने पर रूम की व्यवस्था की थी. इस मामले में सीबीआई बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोधरा की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को जय जलाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, बिचौलियों विभोर आनंद और आरिफ वोहरा को चार दिन की हिरासत में भेज दिया था. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई इन सब से पूछताछ करेगी, जिनके बारे में समझा जाता है कि उनके पास नीट-यूजी परीक्षा में हेराफेरी की व्यापक साजिश को उजागर करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी है.

ये भी पढ़ें : West Bengal: बंगाल में बीच सड़क महिला को पीटने वाला आरोपी TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार, बीजेपी-CPM ने ममता सरकार पर उठाए सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *