Fashion

NEET Paper Leak Big Revelation Owner of Learn Play School Patna Prabhat Ranjan Told Everything on Camera | Watch: जहां हुआ नीट पेपर लीक का खेल उसके मकान मालिक का बड़ा खुलासा, कहा


NEET Paper Leak: नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. एक-एक कर धीरे-धीरे कई लोगों के नाम भी जुड़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना के खेमनीचक स्थित जिस स्कूल के हॉस्टल के कमरे में रट्टा मार अभ्यर्थी पहुंचे थे वहां के मकान मालिक प्रभात रंजन ने कई अहम बातें बताईं हैं. रविवार (23 जून) को प्रभात रंजन ने एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर कई जानकारियां दीं. पढ़िए एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर क्या कुछ कहा है.

सवालों के जवाब में प्रभात रंजन ने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में छह मई को जानकारी हुई थी. उन्हें एक व्यक्ति जिसका नाम संजय है उसने ही बताया था कि आपके मकान पर छापेमारी हो रही है. कहा कि संजय का मकान उनके मकान से कुछ ही दूरी पर है. आगे प्रभात रंजन ने कहा कि इसके पहले उन्हें किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं थी. आपको बता दें कि चार मई की रात लर्न प्ले स्कूल के हॉस्टल में कई अभ्यर्थियों को लाया गया था. यहां उन्हें सवाल और उसके जवाब रटने के लिए दिए गए थे. पांच मई को नीट की परीक्षा थी.

प्रभात ने कहा- आशुतोष को किराए पर दिया था मकान

प्रभात रंजन ने कहा कि उन्होंने आशुतोष कुमार को किराए पर अपना मकान दिया था. इसका एग्रीमेंट भी है. वह दनियावां प्रखंड का रहने वाला है. प्रभात ने कहा कि वह बहुत पहले से आशुतोष को जानते हैं. क्योंकि उनकी पत्नी दनियावां की प्रमुख रह चुकी हैं. वह प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि थे लोग जानते थे. वह 2016 में मुखिया भी रहे.

एक सवाल पर कि यह बात आ रही है कि आपने आशुतोष को किराए पर दिया, आशुतोष ने किसी मनीष नाम के व्यक्ति को किराए पर दे दिया फिर मनीष ने प्रश्न पत्र लीक कराने वाले को दे दिया. इस पर प्रभात रंजन ने कहा कि मैं आशुतोष को जानता हूं और मेरी नजर में वही दोषी है. मुझसे पुलिस ने अब तक कोई पूछताछ नहीं की है. मुझे लगता है कि आशुतोष और मनीष से भी पूछताछ नहीं हुई है. मुझे पुलिस जब बुलाएगी मैं जाने के लिए तैयार हूं.

मैं संजीव मुखिया को नहीं पहचानता हूं: प्रभात रंजन

पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नाम आया है. इस पर प्रभात रंजन ने कहा कि वह संजीव मुखिया को नहीं पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि आशुतोष उन्हें पांच हजार रुपये किराए देता था. प्रभात ने कहा, “अखबार में आ रहा है कि मेरी बेटी मेडिकल में है. यह बात बता दी जाए कि कौन बेटी मेरी मेडिकल में है उसका सर्टिफिकेट रद्द कर दें. संजीव मुखिया को मैं जानता तक नहीं हूं. मैं सिर्फ दो ही लोगों को जानता हूं मनीष और आशुतोष को, मैं गवाही देने के लिए तैयार हूं. जहां बुलाया जाएगा मैं जाऊंगा.”

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का ‘रट्टामार’ वाला ‘अड्डा’, परीक्षा से पहले ‘कांड’ करने यहीं पहुंचे थे अभ्यर्थी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *