NEET MDS 2024 Application Ends Today Apply At Nbe.edu.in Till 11.55 PM Neet Mds Postponed Plea On Supreme Court – NEET MDS 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें Apply
नई दिल्ली:
NEET MDS 2024 Application form: नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), आज यानी 19 फरवरी को नीट एमडीए 2024 रजिस्ट्रेशन को समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत अप्लाई करें. नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन फॉर्म आज रात 11.55 बजे तक भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कर दिया है, वे 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक अपने फॉर्म को एडमिट कर सकते हैं. हालांकि, नीट एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर अगली सुनवाई 21 फरवरी 2024 को होनी है.