NEET 2024 Exam New Tie Breaking Rule To Decide The Rank Of Candidates Know How It Will Be Implemented – NEET 2024 परीक्षा में उम्मीदवारों की रैंक तय करने के लिए नया टाई ब्रेकिंग नियम, जानें कैसे होगा लागू
नई दिल्ली:
NEET 2024 exam New Tie Breaking Rules: इस साल नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा देशभर के 554 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में हर साल की तरह 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. वहीं इस बार एनटीए ने परीक्षा में उम्मीदवारों की रैंक तय करने के लिए नया नियम टाई ब्रेकिंग लागू किया है. इसके अंतर्गत विषयों में अंक या पर्सेंटाइल सामान होने पर कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से उम्मीदवारों की रैंक या मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवारों की एक समान अंक या पर्सेंटाइल है तो उन्हें मेरिट के आधार पर रैंक दिया जाएगा.