Sports

NEET मामले में अरेस्ट 4 आरोपियों का कबूलनामा, एक रात पहले मिला प्रश्न पत्र, फूफा ने करवाई थी 30-32 लाख में सेटिंग


NEET मामले में अरेस्ट 4 आरोपियों का कबूलनामा, एक रात पहले मिला प्रश्न पत्र,  फूफा ने करवाई थी 30-32 लाख में सेटिंग

विवादों में नीट परीक्षा

नीट पेपर लीक मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल इस मामले में चार आरोपियों का कबूलनामा भी सामने आया है.  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में चारों आरोपियों ने अपने कबूलनामे में क्या-क्या खुलासा किया, यहां जानिए

पहले आरोपी ने कबूलनामे में क्या कहा

इस मामले का आरोपी अनुराग यादव बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. उसने अपने कबूलनामे में बताया कि मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा के एलेन कोचिंग सेंटर में कर रहा था. मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो कि जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. एक दिन मुझे फोन कर बताया कि 05.05.24 को नीट का परीक्षा हैं, अब तुम कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा की सारी सेटिंग हो चुकी है. जिसके बाद उनके कहने पर मैं कोटा से वापस आ गया. मेरे फूफा ने 04.05.24 की रात में अमित आनंद एवं नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा.

मुझे जिस जगह पर छोड़ा गया था, वहां पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया. जहां रात में परीक्षा में आने वाले सवालों की तैयारियां कराई गई. मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था और मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र पूरी तरह रटवाया गया था. मुझे परीक्षा में वहीं सवाल मिले. परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आई गई और आकर मुझे पकड़ लिया, जिसके बाद मैंने अपना अपराध स्वीकार किया. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *